Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

शहीद दुर्गा मल्ल महाविद्यालय के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव में पहुंचे डॉ रमेश पोखरियाल “निशंक”किया होनहार छात्र छात्राओं को सम्मानित वार्षिकोत्सव एवं छात्र संघ समारोह में थिरके अमीषा रांगड़ , मधु नौटियाल के गीतों पर छात्र छात्राये

ज्योति यादव,डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल महाविद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय वार्षिक उत्सव के अंतिम दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हरिद्वार सांसद. पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड. एवं पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल “निशंक”।

उन्होंने विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विवेक सिंह को सम्मानित किया इस अवसर पर विद्यालय के अनेकों होनहार छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।

साथ ही छात्र संघ व पूर्व छात्र संघ के पदाधिकारियों ने गढ़वाली गायकों एवं कलाकारों को आमंत्रित किया। महाविद्यालय में रंगारंग कार्यक्रमों से सभी झूम उठे। वही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में
श्वेता,सिमरन,कामिनी, मयूरी,निधिरावत प्रथम स्थान पर रहे। महिमा गुनसोला, समीर अहमद एवं सिद्धान्त बहुगुणा ने सुगम संगीत में स्थान पाए।काजल,अंजुय,नीतु,मानसी रंगोली में क्रमश प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।एकल गीत में समीर, शिवम एवं निकिता क्रमशः प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। तवरीतभाषण में आयुष धयानि,आयुष कुमार ,शीतल प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।दो दिवसीय वार्षिक उत्सव एवं छात्र संघ समारोह में एकल नृत्य, मिमिकरी, केश विन्यास, मेहंदी प्रतियोगिता, सुगम संगीत, क्विज, वाद विवाद,पोस्टर, स्पीच,रंगोली आदि अनेक प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सौरभ थपलियाल,प्रकाश कोठारी, अंकित बिजल्वाण, मनीष यादव, आयुष मल्ल, पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष अमित कुकरेती आदि उपस्थित रहे। सभी प्राध्यापक गण ,कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version