Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

न्यूरो सर्जरी के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम के लिए डॉ पंकज अरोड़ा हुए  सम्मानित

Dr. Pankaj Arora honored for his remarkable contribution in the field of Neuro Surgery Dehradun - Dr. Pankaj Arora, Senior Neuro Surgeon of Mahant Indresh Hospital, Dehradun has been honored recently. Let us tell you that Dr. Arora has received this honor for his remarkable contribution in the field of neuro surgery today i.e. on Wednesday. Due to this, Mahant Devendra Das, chairman of Mahant Indresh Hospital, has also congratulated Dr. Pankaj Arora on receiving the honour. It is worth noting that Dr. Pankaj Arora has been selected as the only doctor from Uttarakhand who has got this honour. 40 doctors from across the country have received this honor.

देहरादून – देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ पंकज अरोड़ा को हाल ही में सम्मानित किया गया है । आपको बता दें डॉक्टर अरोड़ा को यह सम्मान न्यूरो सर्जरी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए आज यानी बुधवार को मिला है ।  इसी के चलते महंत इंद्रेश अस्पताल के चेयरमैन महंत देवेंद्र दास ने डॉ पंकज अरोड़ा को सम्मान मिलने पर बधाई भी दी है ।गौर करने वाली बात यह है कि डॉ पंकज अरोड़ा उत्तराखंड से एकमात्र डॉक्टर चुने गए हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है ।

जानकारी के अनुसार बुधवार यानी आज को डायनमिक बिज़्नेस सल्यूशन, मुंबई की ओर से आयोजित ऑनलाइन वेबिनार में मेडिकल क्षेत्र के अलग अलग विभागों के 40 डॉक्टरों को इस सम्मान से नवाजा गया. । उतराखंड से डॉक्टर पंकज अरोड़ा एकमात्र डॉक्टर हैं जिन्हें इस सम्मान के लिए चुना गया. डॉक्टर पंकज अरोड़ा श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में लंबे समय से जुड़े हुए हैं अब तक डॉक्टर पंकज अरोडा पंद्रह हजार से अधिक Neuro सर्जरी कर चुके हैं । इस अवसर पर डॉक्टर पंकज अरोडा ने इस सम्मान पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा के यह सम्मान पूरी डॉक्टर्स फ्रेटरनिटि का सम्मान है जो आगे भी हमें जन सेवा के लिए संबल प्रदान करेगा ।

Exit mobile version