Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना महामारी को लेकर डॉ. फॉसी ने फिर दिया बड़ा बयान

American epidemiologist Dr Anthony Fossey, who has been in the news for his email for some time, has said that corona may be a laboratory-created disease. In February last year, the scientists themselves had also accepted this fact. Dr. Fossey says, from the very beginning, he was prepared for the theory of the corona virus being leaked in the laboratory. He assumed that it could possibly be an engineered virus that accidentally leaked from the laboratory. Although supporting the leak theory, Fossey believes the epidemic is more likely to have originated due to animal spread. Referring to a phone call with scientists on February 1, Fossey said, "I remember very well that we decided to look carefully at the situation at that time." Infectious disease specialist Kristen Anderson was also among the many scientists involved on that conference call. Anderson had mentioned the unusual features of the coronavirus in an email to Fauci the day before this call. He called for a closer examination of all its sequences to determine some of its engineered-appearing properties. The corona virus remains a puzzle even today. American virus expert and top health adviser to President Joe Biden, Dr. Anthony Fauci has already said that the corona is a natural disease, it cannot be accepted. In an interview, when he was asked if this virus is natural, he said, I will not trust it. He said, it is necessary to investigate how it originated in China's lab?

पिछले कुछ समय से अपने ईमेल को लेकर सुर्खियों में बने अमेरिका के महामारीविद डॉय एंथनी फॉसी ने कहा है कि कोरोना प्रयोगशाला में बनाई गई बीमारी हो सकती है। पिछले साल फरवरी में खुद वैज्ञानिकों ने भी यह बात स्वीकारी थी।

डॉ. फॉसी का कहना है, वह शुरू से ही कोरोना वायरस के प्रयोगशाला लीक होने की थ्योरी को लेकर तैयार थे। उन्होंने माना कि ये संभवतया एक इंजीनियर्ड वायरस हो सकता है जिसका प्रयोगशाला से आकस्मिक रिसाव हो गया। हालांकि लीक थ्योरी का समर्थन करने के बावजूद फॉसी का मानना है कि जानवरों के प्रसार के कारण इस महामारी की उत्पत्ति की अधिक संभावना है।

एक फरवरी को वैज्ञानिकों से फोन कॉल पर हुई बातचीत का हवाला देते हुए फॉसी ने कहा, मुझे अच्छी तरह याद है कि हमने तत्कालीन स्थिति पर सावधानीपूर्वक गौर करने का निर्णय लिया। उस कॉन्फ्रेंस कॉल पर जुड़े कई वैज्ञानिकों में से एक संक्रामक रोग विशेषज्ञ क्रिस्टन एंडरसन भी थे।

एंडरसन ने ही इस कॉल से एक दिन पहले फॉसी को लिखे ईमेल में कोरोना वायरस की असामान्य विशेषताओं का जिक्र किया था। उन्होंने इसके कुछ इंजीनियर्ड दिखने वाले गुणों का पता लगाने के लिए इसके सभी अनुक्रमों की करीबी पड़ताल करने की जरूरत बताई थी। कोरोना वायरस आज भी पहेली बनी हुई है। अमेरिकी वायरस विशेषज्ञ और राष्ट्रपति जो बाइडन के शीर्ष स्वास्थ्य सलाहकार डॉ. एंथनी फॉसी पहले भी कह चुके हैं कि कोरोना एक प्राकृतिक बीमारी है, यह स्वीकार नहीं किया जा सकता। एक साक्षात्कार में जब उनसे पूछा गया कि क्या यह वायरस प्राकृतिक है तो उन्होंने कहा था, मैं इस पर भरोसा नहीं करूंगा। उन्होंने कहा, इसकी जांच जरूरी है कि चीन की लैब में इसकी उत्पत्ति कैसे हुई?

 

Exit mobile version