Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

योगी सेना के जिलाध्यक्ष सहित दर्जनों ने थामा कांग्रेस का हाथ

खटीमा। उत्तराखंड में 2022 का विधानसभा चुनाव भले ही अभी दूर हो लेकिन राजनीतिक दलों ने अभी से जोड़-तोड़ की राजनीति कर अपने दल की स्थिति को मजबूत करना शुरू कर दिया है। खटीमा में भी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी के समक्ष शुक्रवार को योगी सेना के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा सहित लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों का कांग्रेस हाथ थामा। कांग्रेस में शामिल योगी सेना के कार्यकर्ताओं का कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी ने माल्यार्पण कर पार्टी में स्वागत किया।
प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी ने कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे योगी सेना के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस में पूर्ण सम्मान दिए जाने का भरोसा भी दिलाया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी ने मीडिया से कहा कि जिस तरह लगातार प्रदेश की भाजपा सरकार से आमजन व युवा त्रस्त है उसको देखते हुए युवा कांग्रेस का रुखकर रहा, क्योंकि कांग्रेस की देश भर में ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग का सम्मान व ख्याल रख सकती है। इसलिए आज कांग्रेस की रीति नीति से प्रभावित होकर योगी सेना के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र राणा सहित दर्जनों युवा कांग्रेस में शामिल हुए है जो कि भविष्य में कांग्रेस को मजबूत बनाने का काम करेंगे। वही इस अवसर पर कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष बॉबी राठौर, नगर अध्यक्ष, रवीश भटनागर, पंकज टम्टा, भरत पांडे, राजू सोनकर, नरेंद्र आर्या आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version