Door To Door Public Relations : 21 साल बाद भी आज गांवों में तमाम बुनियादी समस्याओं के लिए बीजेपी कांग्रेस जिम्मेदार : कर्नल कोठियाल
Door To Door Public Relations : उत्तरकाशी: आज आप सीएम उम्मीदवार कर्नल कोठियाल ने गंगोत्री विधानसभा के कई सुदूरवर्ती गांवों में अपना डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान को जारी रखा। बेहद ठंड और बारिश के बावजूद कर्नल कोठियाल के जोश में कोई कमी नहीं है वो अपने अभियान की शुरुवात तड़के शुरू करते हुए देर रात तक डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे हैं।
Door To Door Public Relations : बारिश और ठंड के बावजूद कई गांवों में जनसंपर्क किया
आज भी उन्होंने बारिश और ठंड के बावजूद कई गांवों में जनसंपर्क किया जिसमें कोटियाल ग्राम सभा,बोंगा ग्राम सभा और भेलुडा ग्राम सभा,क्यान,एडाल गांव और कोटि गांव हैं । जहां उनका स्थानीय लोगों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत करते हुए उन्हें तिलक लगाकर शगुन भी दिया। इसके बाद उन्होंने कई घरों में जाकर डोर टू डोर प्रचार भी किया और लोगों से बातचीत करते हुए जहां उनकी समस्याएं सुनी वहीं उनके समाधान के लिए जनता को आश्वस्त भी किया ।
Door To Door Public Relations : उत्तराखंड में लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार 2022
इस दौरान लोगों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार 2022 का पर्व 14 फरवरी को मनाया जाएगा। आप पार्टी किस तरीके से जनता के लिए सोचती है और जनता के लिए किन मुद्दों पर काम करेगी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता डोर टू डोर हर घर जाकर लोगों से मिलकर उनको आप की नीतियां समझा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम गंगोत्री विधानसभा के कई गांव का दौरा कर चुके हैं और आज हमने इन गांवों का दौरा करते हुए मां राज राजेश्वरी और मां जगदंबा का आश्रीवाद लिया।
Door To Door Public Relations : हमको क्षेत्र में बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिल रहा
उन्होंने बताया कि अपने गंगोत्री विधानसभा प्रवास के दौरान हमको क्षेत्र में बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिल रहा है । हम जहां जहां जा रहे हैं वहां वहां लोग हमारा फूल मालाओं से स्वागत कर रहे हैं और हमें पिटाई लगा कर हमारा स्वागत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां के लोग टीका लगातार उन्हें शगुन में पैसे भी दे रहे हैं जो लोग राज्य के नवनिर्माण के लिए इसे अपने योगदान के रुप में हमें दे रहे हैं।
उन्होंने आगे बताया कि हम जहां भी जा रहे हैं वहां के कई गांव में हमें यूथ फाउंडेशन से जुड़े युवा भी मिल रहे हैं ,जिनमें से कई बच्चे सेना में जा चुके हैं जबकि कई बच्चे आज समाज सेवा से जुड़कर समाज के लिए कार्य कर रहे हैं ।
Door To Door Public Relations : जनता हमको अपनी अपनी समस्याओं से रूबरू करवा रही
कर्नल कोठियाल ने आगे कहा कि जनता हमको अपनी अपनी समस्याओं से रूबरू करवा रही है और उन समस्याओं का निदान कैसे होगा यह भी हम जनता को बता रहे हैं। उन्हेांने कहा कि यहां के लोग बहुत जोशीले हैं जिन्होंने इस बारिश में भी आकर हमारा मान बढाया है। आज भीलवाड़ा गांव में 65 महिलाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की है जो राज्य नवर्निर्माण में अपना सहयोग आम आदमी पार्टी को देना चाहते हैं।