ज्योति यादव, डोईवाला। डोईवाला दूनघाटी कालेज ने पब्लिक इंटर कालेज के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिऐट के छात्र छात्राओं को आगामी बोर्ड परीक्षाओ के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए सभी चार सौ पचास परीक्षार्थियों को पेन देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
।गुरुवार को कालेज की डायरेक्टर अर्चना दास ने बोर्ड परीक्षा के छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि परीक्षा का तनाव नही लेना चाहिए सभी पूरी मेहनत करे और परीक्षाओ मे अपना सर्व श्रेष्ठ दे, उन्होंने कहा कि इंटर बोर्ड परीक्षा में उच्चतम अंक लाने वाले विद्यार्थीयो में से जो छात्र उनके कालेज में अध्ययन करना चाहेगे उनमे से पांच को निशुल्क शिक्षा दी जाऐगी।
प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने दूनघाटी कालेज के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे हमारे छात्र छात्राओं का मनोबल बढेगा।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य नरेश वर्मा वरिष्ठ शिक्षक जे पी चमोली ,अशवनी गुप्ता दूनघाटी से दीपिका चौहान,कुलदीप आचार्य,सारिका वर्मा,ओमप्रकाश काला,भुवनेश वर्मा,अनिता पाल,रतनेश द्विवेदी,आलोक जोशी,तेजवीर सिंह,आशुतोष डबराल आदि मौजूद