देहरादून – राजधानी देहरादून का उद्योग व्यापार मंडल राज्य सरकार से कुछ नाराज नजर आ रहा है । इस नाराजगी के चलते आज दून उद्योग व्यापार मंडल व्यापारियों के हितों को लेकर आज घंटाघर पर प्रदर्शन करेगा । दरअसल उद्योग व्यापारियों ने सरकार पर यह आरोप लगाया है कि वह व्यापारियों को अनदेखा कर रहे हैं । इसके साथ ही व्यापारियों ने कुछ अपनी प्रमुख मांगे भी सरकार के सामने रखी हैं जो कुछ इस प्रकार है –
व्यापारियों की प्रमुख माँगे:
- व्यापारियों का तत्काल वैक्सीनेट किया जाए।
- व्यापारियों को फ्रंट लाइन वारियर घोषित किया जाए।
- व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की जाये।
- बढ़ी हुई बिजली की दरें वापिस ली जाए।
- 5.बाजार खुलने का आदेश जल्द किया जाए।