Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

दून ट्रैफिक पुलिस ने आईएमए परेड के लिए किया प्लान जारी, एक क्लिक में जाने क्या है प्लान  

Dehradun - A new plan of the traffic police of the capital Dehradun has been released. At the same time, the new plan is something like this. During the parade, no traffic will move towards IMA and there will be zero zone towards IMA. 2- On the other hand, all the traffic coming from Ballupur will be diverted from near Ranganwala outpost IMA and will be able to go through Mithi Bairi on the main road towards Premnagar. 3- Traffic coming from Premnagar side will be diverted towards IMA MT section gate and taken towards Ranganwala barrier. The said traffic can go from Ranganwala barrier towards Ballupur Panditwadi. 4- Heavy vehicles coming from Vikasnagar side will be diverted from Harbatpur Chowk towards Dharmawala Chowk. The said traffic will be able to come towards the city from Dharmawala Chowk via Shimla Bye Pass. 5- All vehicles coming from Selankui / Bhauwala will be sent from Dhulkot Tirahe to Singhniwala towards the new village.

देहरादून – राजधानी देहरादून की ट्रैफिक पुलिस ने आईएमए परेड  के मद्देनजर यातायात प्लान जारी किया है  । आपको बता दें, कि आईएमए पासिंग आउट परेड को देखते दून पुलिस की ओर से  ये प्लान जारी  किया गया है । दरअसल राजधानी में आने वाली 5 तारीख से लेकर 12 जून तक आईएमए पासिंग आउट कैडेट्स का परेड कार्यक्रम जारी रहेगा  । परेड कार्यक्रम को देखते हुए यातायात पुलिस ने  वाहनों की आवाजाही के लिए एक प्लेन निर्धारित किया है । इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने आमजन से अपील कि है, कि असुविधा से बचने के लिए चौपहिया वाहनों का प्रयोग कम से कम करते हुये दोपहिया वाहनों का प्रयोग करें, यातायात व्यवस्था बनाने रखने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें।

यातायात पुलिस की ओर से  वाहनों की आवाजाही के लिए निर्धारित किया गया प्लान

1- परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा तथा आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा।

2- वहीं बल्लूपुर से आने वाले समस्त यातायात रांगणवाला चौकी आईएमए के पास से डायवर्ट कर मीठी बैरी से होकर प्रेमनगर की ओर मुख्य मार्ग पर जा सकेगा।

3- प्रेमनगर की ओर से आने वाले यातायात को आईएमए एमटी सेक्शन गेट की ओर डाइवर्ट कर रांगणवाला बैरियर की ओर निकाला जायेगा। उक्त यातायात रांगणवाला बैरियर से बल्लूपुर पण्डितवाडी की ओर जा सकेगा।

4- विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को हर्बटपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डाइवर्ट किया जायेगा। उक्त यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाई पास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा।

5- सेलांकुई / भाऊवाला से आने वाले समस्त वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुये नया गांव की ओर भेजा जायेगा

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version