देहरादून – उत्तराखंड राज्य में कोरोना महामारी लगातार बढ़ रही है । राज्य में कोरोना मरीजों की हो रही मौते प्रशासन की मुख्य चिंताओं में से एक है । इतनी निराशा जनक स्थिति में प्रदेश पुलिस अपने ‘मिशन हौसला’ के तहत राज्य सहित देश के लोगो का हौसला बढ़ाने का काम रही है । आपको बता दें, कि हाल ही में राजधानी देहरादून के एक पुलिस कर्मी ने कोरोना पीड़ित को प्लाज़्मा डोनेट कर उसकी जान बचाई । बता दें, कि देहरादन के रहने वाले एक व्यक्ति कोरोना से पीड़ित थे । वहीं कुछ दिनो से वह राजधानी के दून अस्पताल में भर्ती था,32 वर्षीय कोरोना पीड़ित व्यक्ति की सहायता के लिए AB+ प्लाज़्मा की जरुरत थी । जब यह जानकारी दून पुलिस तक पहुची तो आलोक गौड़ (थाना सेलाकुई)ने फौरन IMA ब्लड बैंक पहुंचकर अपना एंटीबॉडी टेस्ट कराकर 1 यूनिट ब्लड/प्लाज्मा डोनेट किया।