Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आईएमए पासिंग आउट परेड से पहले दून पुलिस ने की होटल और गेस्ट हाउस पर कार्यवाही

Dehradun – The IMA Passing Out Parade is going to start in the capital Dehradun from tomorrow i.e. June 5. Let us tell you that this IMA Passing Out Parade starting from 5th June will run till 12th June. It is worth noting that in view of the passing out parade of IMA, Dehradun Police today took action by checking vehicles including hotels, dhabas, dharamshalas, guest houses. Actually, as per the instructions of Dehradun Senior Superintendent of Police, checking campaigns are being run in view of the passing out parade of Indian Military Academy located under Kotwali Cantt. Under this campaign, action was taken by checking hotels / dhabas / dharamshalas / guest houses / vehicles of Doon today. .

देहरादून – राजधानी देहरादून में कल यानी 5 जून से आईएमए पासिंग आउट परेड शुरु होने वाली है । आपको बता दें, कि 5 जून से शुरु होने वाली ये आईएमए पासिंग आउट परेड 12 जून तक चलेगी ।  गौर करने वाली बात यह है कि आईएमए की पासिंग आउट परेड के मद्देनजर  देहरादून पुलिस ने आज होटल,ढाबों, धर्मशालाओं, गेस्ट हाउस सहित वाहनों की चैकिंग कर  कार्यवाही की ।दरअसल देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार कोतवाली कैण्ट क्षेत्रांर्तगत स्थित भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड के दृष्टिगत चैकिंग अभियान चलाएं जा रहे है । इस अभियान के तहत आज दून के होटल /ढाबों /धर्मशालाओं /गेस्ट हाउस /वाहनों की चैकिंग कर कार्यवाही गई । ।

 

 

 

 

Exit mobile version