Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आगामी त्यौहारों को लेकर दून पुलिस अर्लट, बनाया प्लान

देहरादून। आगामी त्यौहारों को लेकर देहरादून पुलिस पूरी तरह से अर्लट है, पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी देहरादून ने सख्त निर्देश दिए है। आगामी त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा सभी प्रमुख बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानो पर सुरक्षा के समुचित प्रबंध किय जाने व त्यौहारों के अवसर पर शान्ति, कानून एवं यातायात व्यवस्था व कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए नगर क्षेत्र को 8 जोन 21 सेक्टर व 50 सब सेक्टरों में विभाजित करने के निर्देश दिये गये है।
अलर्ट की तैयारी को लेकर प्रत्येक जोन के प्रभारी अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक, सैक्टर में प्रभारी अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष व सब सैक्टर में प्रभारी अधिकारी चौकी प्रभारी अथवा उप निरीक्षक रैंक के अधिकारी को नियुक्त किया गया है। समस्त क्षेत्राधिकारी अपने-अपने जोन के प्रभारी होंगे तथा अपने-अपने क्षेत्र में ड्यूटी में नियुक्त होने वाले पुलिस बल को भली-भांति ब्रीफ कर स्वंय अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर सक्रिय रहकर शान्ति एवं कानून व्यवस्था, बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे। त्यौहारों को देखते हुए अवसर पर लोगो द्वारा अपने घरों, प्रतिष्ठानो एवं अन्य स्थानों पर रोशनी के साथ-साथ आतिशबाजी की जाती है। जिसके मद्देनजर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए नगर क्षेत्र में आठ स्थानों पर फायर टैण्डर नियुक्त करने के लिए एफएसओ देहरादून को निर्देशित किया गया है। साथ ही पुलिस कार्यालय, पुलिस लाइन तथा अन्य शाखाओं में नियुक्त समस्त पुलिस बल को भी यातायात एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी के लिए नियुक्त करने के लिए निर्देश दिये गये है इसके अतिरिक्त सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था के लिए 03 कम्पनी पीएसी को भी नियुक्त किया गया है। आगामी सीजन में बाजारों में होने वाली भीड के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है, जिसके लिये पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने ड्यूटी के दौरान नियुक्त होने वाले समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को कोरोना सक्रमण से बचाव के लिए बनाई गयी एसओपी के अनुसार ही निर्देशो का पालन करने एवं करवाने के लिए कड़े निर्देश दिये गए।

Exit mobile version