Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

DOON : राजधानी में अब एक और विधायक को हुआ कोरोना पाॅजिटिव

संवाददाता(देहरादून): प्रदेश मे एक ओर जहां लगातार कोरोना के मरीज लगातार रूकने का नाम नहीं ले रहे है। वही अब एक और विधायक को कोरोना पाॅजिटिव होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, उन्होनें खुद ट्वीट कर अपने पाॅजिटिव होने की बात कही है। उन्होनें बताया है। कि उन्हे दो दिन से काफी बुखार था। लक्षण होने पर उन्होनें खुद डाॅक्टर से परामर्श की और डाॅक्टर ने उन्हे घर पर ही होम आईसोलेशन होने की सलाह दी है।(आगे पढ़िए……….)

आपको बता दे, अब राजधानी देहरादून के रायपुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ इसकी चपेट में आए हैं बुखार आने के बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है लिहाजा सोशल मीडिया के जरिए उमेश शर्मा काऊ ने लोगों से अपील भी की है कि उनके संपर्क में आए लोग भी एहतियात बरतें और टेस्ट कराने के साथ ही चिकित्सकों से सलाह लें य़। आपको बताते चलें कि विधायक काऊ जनता के बीच खासा लोकप्रिय होने के साथ ही लॉकडाउन में आगे बढचढकर लोगो की खासी मदद करते रहे है।

Exit mobile version