Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

दून– दिल्ली “वंदे भारत एक्सप्रेस” ट्रेन की शुरुआत, डोईवाला पहुंचे केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव संग तमाम मंत्री गण व जनप्रतिनिधि…

ज्योति यादव,डोईवाला। आज गुरुवार को दून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत हुई वंदे भारत ट्रेन देहरादून से चलकर डोईवाला रेलवे स्टेशन पहुंची। इस ट्रेन में सवार केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव डोईवाला स्टेशन पर उतरे। यहां कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व विधायक ब्रिज भूषण गैरोला ने उनका स्वागत किया और रेल मंत्री से डोईवाला रेलवे स्टेशन में स्थानीय लोगों की मांग पर रिजर्वेशन काउंटर खोले जाने का आग्रह किया। इस मौके पर डॉ अग्रवाल ने वंदे भारत ट्रेन पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

इससे पूर्व डोईवाला रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें स्क्रीन लगाकर प्रधानमंत्री की उद्बोधन को स्थानीय लोगों ने सुना व देखा। प्रधानमंत्री ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड से प्रधानमंत्री का विशेष लगाव है, आज उत्तराखंड को डबल इंजन की सरकार का भरपूर लाभ मिल रहा है, जिसका जीता जागता उदाहरण वंदे भारत ट्रेन है।

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि 21वी सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। उत्तराखंड में अनेक सौगातें प्रधानमंत्री ने दी है इसके लिए प्रधानमंत्री जी का आभार प्रकट किया।

इस मौके पर विधायक बृज भूषण गैरोला नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल आदि ने भी अपने विचार रखे।

इस अवसर पर सहायक प्रबंधक मुरादाबाद मंडल भगवान सिंह, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, स्टेशन प्रबंधक डोईवाला देवेंद्र रावत, भाजपा जिला महामंत्री राजेंद्र तडीयाल, मंडल महामंत्री ललित पंत, पूर्व दर्जा धारी कृष्ण कुमार सिंघल, ईश्वर अग्रवाल, सुमेर चंद खत्री, विक्रम सिंह नेगी, दीवान सिंह रावत, मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता, सभासद प्रदीप सिंह नेगी आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version