संवाददाता(देहरादून): अनलाॅक-5 की गाइडलाइन केंद्र से आज देर शाम तक जारी हो सकती है। उससे पहले ही उत्तराखंड में कई सुविधाओं को अनलाॅक कर दिया गया है। राज्य में अनलॉकडाउन-2 में सार्वजनिक परिवहन सेवा का संचालन शुरू हो गया था और राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार विक्रम, सिटी बसों में 50 प्रतिशत ही सवारी बिठाने की अनुमति थी।
जिसके चलते विक्रम चालाक यात्रियों से निर्धारित किराए से दोगुना किराया वसूल रहे थे।
दो दिन पहले आई एसओपी के अनुसार विक्रम और सिटी बसों में निर्धारित सीटों के अनुसार ही यात्री बैठा सकते हैं। संभागीय परिवहन अधिकारी दिनेश पठोई ने बताया कि अब सामान्य दिनों के लिए निर्धारित किराया ही लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग ने आज से अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत सार्वजनिक सेवा परिवहन वाहन निर्धारित से ज्यादा किराया लेगा तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।