
[responsivevoice-button=”Hindi Female”]
संवाददाता(देहरादून): उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लगातार कोरोना के मामने बढ़ने से आम लोगों के साथ ही सरकार भी दिक्कतें बढ़ गई हैं। वैसे तो राज्यभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन राजधानी देहरादून में कोरोना की रफ्तार काफी तेजी है।
राजधानी देहरादून में पिछले करीब 20 दिनों से कोरोना के मामले अब तक की सबसे तेज रफ्तार से बढ़े हैं। DM डाॅ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने नगर निगम फै्रण्डस एन्कलेव डिफेंस काॅलोनी, पटेलनगर मकान नम्बर-305/4-2, न्यू कालोनी रांझावाला रायपुर, साई मंदिर कैनाल रोड पर शिप्रा विहार कालोनी के गेट के सामने रायपुर, डील हाउस डील काॅलोनी, बालावाला, जागृति विहार नत्थनपुर (रिंग रोड़), 159 किशननगर बर्थवाल निवास, नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्र के आवास ए-3 और ए-4 बैराज उपनगरम, आमबाग गली नम्बर-2 के यूकेजी अपार्टमेंन्ट और मसूरी में क्रिस्चिन विपेज सैंड जार्ज स्कूल बार्लोगंज में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के इन 11 क्षेत्रों को कंटेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।
इनके अलावा नगर निगम देहरादून ग्राम मेहूवालामाफी वन विहार, 150/4 धर्मपुर, तहसील डोईवाला के वार्ड नंबर एक मिस्सरवाला कला और वार्ड नंबर-5 बिचली जौली के साथ ही तहसील विकासनगर के वार्ड नंबर-14 गावं शंकरपुर में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्तियों के पाये जाने के पांच क्षेत्रों को भी कंटेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। इन क्षेत्रों में 14 दिनों के बाद ए
क्टिव संर्विलासं किया गया। इस दौरान किसी में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई। इसके चलते पांचों क्षेत्रों को कंटेमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है।