
ज्योती यादव,डोईवाला। डोईवाला नगर चौक पर संयुक्त व्यापार संघ ने वितरित किया कॉफी और मिठाई का प्रसाद डोईवाला मे सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में सिख श्रद्धालुओं और स्थानीय व्यापारियों ने राज्य और समाज के बेहतरीन के लिए प्रार्थना कर मिठाई, कॉफी, चना आदि का प्रसाद वितरित किया।
इस दौरान सुनील शर्मा,बॉबी शर्मा,गुरमीत सिंह, त्रिलोचन सिंह,करम सिंह, ईश्वर चंद्र अग्रवाल, गुरु सिमरन सिंह, विनोद सिंह, सुरमीत सिंह, सतनाम सिंह, रिंकू सिंह, प्रेम सिंह, राम मूर्ति ताई, विनोद चौहान आदि मौजूद रहे।