Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मानसून की बारिश को लेकर डोईवाला का आपदा प्रबंधन विभाग हुआ अलर्ट।

ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला ब्लॉक सभागार में मानसून और लगातार हो रहीं बारिश को लेकर आपदा प्रबंधन की बड़ी बैठक का आयोजन डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला की अध्यक्षता में किया गया।

ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल और उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी के साथ तमाम विभागों के अधिकारीयों ने आपदा प्रबंधन को लेकर बैठक में आपदा और बाढ़ से निपटने के इंतजामों पर व्यापक चर्चा की ।

 

डोईवाला विधायक ब्रिज भूषण गैरोला व एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मानसून को लेकर डोईवाला का आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से तैयार है और सभी आपदा चौकियों को भी अलर्ट कर दिया गया हैं। एसडीआरएफ और पुलिस के साथ ही आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों को सतर्क रहने के आदेश दिए हैं।

 

साथ ही एयरपोर्ट तथा एसडीआरएफ कैंपस के जल निकासी , दूधली नहर में मलवा आना,थानौ क्षेत्र में बिजली का करंट आना, पर्वतीय क्षेत्रों में अग्रिम खाद्यान्न आपूर्ति आदि मुद्दों को भी उठाया गया।

 

Exit mobile version