ज्योति यादव,डोईवाला। आज डोईवाला युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई द्वारा उत्तराखंड भाजपा सरकार का डोईवाला नगर चौक पर पुतला दहन किया गया साथ ही भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की भी मांग की गई।
डोईवाला युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर ने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा आयोजित लेखपाल वन दरोगा पीसीएस पुलिस कांस्टेबल आदि भर्ती परीक्षाओं में धांधली की गई जिसमें प्रदेश के युवाओं का शोषण किया गया।
उत्तराखंड की भाजपा सरकार प्रदेश के युवाओं के साथ जिस प्रकार का दुर्व्यवहार किया जा रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरिफ अली ने कहा कि 8 जनवरी को प्रदेशभर के बेरोजगार युवा गांधी पार्क में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे उत्तराखंड पुलिस द्वारा जिस प्रकार युवाओं पर लाठीचार्ज किया गया और उन पर मुकदमे किए गए यह हमारे प्रदेश की दुखद घटना है युवा कांग्रेस ने मांग की है कि सभी भर्ती घोटालों की सीबीआई के द्वारा जांच की जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
पुतला फूंकने वालों में डोईवाला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सावन राठौर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहित उनियाल, गौरव चौधरी, मनोज नौटियाल, गौरव मल्होत्रा, मोंटी सैनी, करतार नेगी, महेंद्र भट्ट, राहुल सैनी, आरिफ अली, विमल गोला, शाहरुख अली, स्वतंत्र बिष्ट, आशिक अली, मनोज पाल, अकरम, संजू ठाकुर, मनीषा, रोहन, हिमांशु, शुभम कांबोज, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।