ज्योति यादव,डोईवाला। भानियावाला सांकरी में स्थित गौशाला में गायों को मिलने वाले चारे की कमी का मुद्दा जैसे ही सार्वजनिक हुआ, गौशाला की ओर स्थानीय सामाजिक लोगो ने मदद के हाथ आगे बढ़ाए । काँग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने तो स्वयं जाकर गौशाला का हाल जाना था । उनियाल ने युवा कांग्रेस को इस पर कार्य निर्देश दिए जिसके बाद डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर ने अपने सभी साथियों व वरिष्ठ कांग्रेसियों के सहयोग से गौशाला में चारा पहुंचाया । राठौर ने कहा कि गाय सिर्फ पशु नही हमारी आस्था से भी जुड़ी है व हमारे देश मे गाय को मां के रूप में पूजा जाता है और गौमाता के हालत की जानकारी पाकर वह खुद को रोक नही पाए व चारा लेकर गौशाला पहुंचे ।
मारखमग्रान्ट पंचायत सदस्य शुभम काम्बोज ने राज्य सरकार के खिलाफ रोष जताते हुए कहा कि गाय पर राजनीति करने वाली भाजपा सरकार आज गायों को भूखा रखकर मार रही है,उन्होंने सवाल किया इन भुख से हुई गौहत्याओ की जिम्मेदारी कौन लेगा ।
इस मौके पर डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर,सभासद गौरव मल्होत्रा,युवा कांग्रेस महासचिव आशिक अली, पंचायत सदस्य शुभम काम्बोज,हर्षित उनियाल,करतार नेगी,अनुज कनौजिया, जपनीत सिंह,महेंद्र भट्ट आदि मौजूद रहे।