ज्योती यादव, डोईवाला। नगर पालिका डोईवाला अध्यक्ष पद और अन्य 20 वार्डों के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों से अब नए सिरे से आवेदन मांगने शुरू कर दिए हैं बीते सोमवार से कार्यकर्ता अध्यक्ष और सभासद पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं मंगलवार तक आवेदन करने की समय सीमा निर्धारित की गई है
बता दें कि नगर निकाय में आरक्षण के बाद बदली हुई परिस्थितियों में कांग्रेस नए सिरे से संभावित प्रत्याशियों से आवेदन मांग रही है इसके बाद ही स्क्रीनिंग की जाएगी।
डोईवाला नगर पालिका पर काबिज रही कांग्रेस हर हाल में दोबारा सीट पर काबिज होने के लिए एड़ी चोटी का जोड़ लगा रही है इसलिए अध्यक्ष समय 20 वार्डों में दम खम वाले उम्मीदवारों पर का चयन किया जाएगा जिसको लेकर कांग्रेस जिला मुख्यालय पर प्रभारी जितेंद्र कुमार और उम्मीद बोरा कार्यकर्ताओं से आवेदन ले रहे हैं।
कांग्रेस में वार्ड स्तर पर टिकट के लिए भी काफी गरमा गरमी बनी हुई है वार्ड 15 16 और 17 में सर्वाधिक आवेदन अभी तक मिले हैं खबर लिखे जाने तक अध्यक्ष पद पर पांच आवेदन आ चुके थे।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने बताया कि कांग्रेस मजबूत उम्मीदवार का चयन करेगी और चुनाव जीतेगी इसलिए नए सिरे से आवेदन दिए जा रहे हैं बुधवार के दिन निकाय प्रभारी और पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी डोईवाला निकाय चुनाव के लिए चर्चा करेंगे साथ ही कार्यकर्ताओं से अलग-अलग संवाद कर उनके विचारों को जानकर प्रत्याशी चयन के लिए हाई कमान को उनकी भावनाओं से अवगत कराएंगे।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी ठोस कार्य योजना बनाकर चुनाव मैदान में आ रही है और अपनी सीट बरकरार रखेगी।
इस दौरान गौरव मल्होत्रा, तेजपाल सिंह मोंटी, करतार नेगी, साकिर हुसैन, पन्नालाल गोयल, सावन राठौर, समेत काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।