ज्योति यादव,डोईवाला। नारी शक्ति वंदन अधिनियम महिला सम्मेलन में मुख्य अतिथि रहे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेणी सिंह रावत ने कहा कि महिलाओं को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त प्रयासों से महिला आरक्षण बिल पारित हो सका है इससे महिलाओं के विकास को बल मिलेगा।
माजरी ग्रांट बारात घर में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भाजपा महिलाओं के विकास की पक्षधर है यही कारण है कि संसद में महिला आरक्षण बिल पास हो सका इसका समूचा श्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को है।
डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि देश की आधी आबादी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भाजपा काम कर रही है संसद में पारित महिला आरक्षण बिल इसका सशक्त प्रमाण है।
साथ ही माजरी ग्रांट मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा ने महिला आरक्षण अधिनियम के संबंध में कई जानकारियां दी।
इस दौरान अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला,गीता रावत, कविता शाह, अंजलि नैथानी, रिंकी राणा,राज कुमार प्रधान,प्रताप बस्सी, मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा,ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रभान पाल, पंकज रावत, जरनैल सिंह शिवप्रसाद सती, डाली गुड्डू प्रधान, आशा सेमवाल,रश्मि, हरविंदर,दीक्षा,शोभा सती,चंद्रकला भंडारी,लक्ष्मी गुरुंग, उर्मिला, देवेश्वरी गौड़,गायत्री देवी,संतोष देवी,रजनी देवी तथा काफी संख्या में मंडल के जस्ट श्रेष्ट कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं भारी संख्या में मातृशक्ति उपस्थिति रही।