Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–भाजपा के लिए महिलाओं ने घर-घर जाकर मांगे वोट

ज्योती यादव,डोईवाला। प्रेमनगर बाजार वार्ड नंबर 18 में पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार लोकसभा सांसद प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के लिए डोर टू डोर वोट मांगे और क्षेत्र वासियों को चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील भी की

पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी ने कहा कि भाजपा सेवा ही संगठन है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रहित में जो कहते हैं वह पूरा भी करते हैं इसलिए देश की जनता का अटूट विश्वास भाजपा पर है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मातृशक्ति को बहुत सम्मान मिला है साथ ही महिला सशक्तिकरण और जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर जो देश की जनता के लिए कार्य किए है इससे लोकसभा चुनाव में भाजपा का आना बिल्कुल तय है।

इस मौके पर रजनी देवी,आरती अहलूवालिया, आशा गुसाई, किरण शर्मा, मीना बिष्ट, नीलम अग्रवाल, सरिता बटोला, रक्षा देवी, सुनीता बलोदी, बीना रणाकोटी, सरिता राणाकोटी,पूजा शर्मा, शीतल, सरला कर्णवाल, सुष्मिता थापा,अंजू रावत, करुणा पंत और विदुषी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version