Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–श्री राधे राधे जन कल्याण योगपीठ लच्छीवाला द्वारा हरितालिका तीज महोत्सव में महिलाओं ने बिखेरे गोरखाली रंग…

ज्योती यादव, डोईवाला। श्री राधे राधे जन कल्याण योगपीठ लच्छीवाला द्वारा प्रत्येक वर्ष के भाती इस वर्ष भी हरितालिका तीज का महोत्सव बड़े ही धूमधाम से बनाया गया

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से किया गया।

कार्यक्रम में महिलाओं प्रतिभागियों द्वारा शिव पार्वती नृत्य, गढ़वाली नित्य, नेपाली नित्य,म्यूजिकल चेयर गेम, कई पहेलियां ऑडियंस से पूछी गई साथ ही  छोटे-छोटे बच्चों के डांस ने सभी का मन मोह लिया ।

प्रतिभागी महिलाएं चटक लाल रंग परिधान- गहने पहने पहुंची महिलाओं ने गोर्खाली संस्कृति का संदेश दिया। इसके बाद तीज टोलियों ने पारंपरिक वेशभूषा में कैटवॉक प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध किया।

कार्यक्रम का संचालन थामन थापा द्वारा किया गया,योग गुरु विजय शाही द्वारा आयोजित हरितालिका तीज के मुख्य अतिथि रहे पूर्व राज्य मंत्री करन बोहरा ने सभी को हरितालिका तीज की बधाई देते हुए विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

हरितालिका तीज की मिस तीज रही श्री राधे राधे योग कल्याण पीठ की कुसुम गोस्वामी को रानी गोयल द्वारा सम्मानित किया गया।

इस दौरान नगीना रानी, राजवीर खत्री, सागर मनवाल,मोहित उनियाल, राधा शाही, रामेश्वर लोधी, बॉबी शर्मा, समरित कौर, प्रतिमा, नासीमा, मधु पुंज, तान्या, सोनी, ज्योती यादव,गीता, पूजा, आदि मौजूद रहे।

 

Exit mobile version