Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

जिला योजना बैठक में अनुपस्थित विभागों के लिए निंदा प्रस्ताव जारी कर डोईवाला एसडीएम को भेजा गया….!

ज्योति यादव, डोईवाला। आज नगर पालिका परिषद में जिला योजना समिति 2022-23 के बोर्ड द्वारा स्वीकृत प्रस्तावों को प्रेषित किये जाने के सम्बन्ध मे नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा मनवाल, की अध्यक्षता मे जिला योजना से सम्बन्धित विभागों की एक बैठक ली गई है। बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी द्वारा किया गया। बैठक मे 13 विभागों मे से मात्र 06 विभागों के अधिकारियों के उपस्थित होने पर बलविन्दर सिंह, मा0 सदस्य जिला योजना समिति देहरादून एवं समस्त उपस्थित सभासगदणों द्वारा रोष व्यक्त किया गया तथा अनुपस्थित विभागों के विरूद्ध निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए जिलाधिकारी, देहरादून तथा मुख्य विकास अधिकारी देहरादून को पत्र प्रेषित किये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक मे लोक निर्माण विभाग, सहकारी गन्ना विकास समिति लि0, उत्तराखण्ड जल संस्थान, उधान विभाग द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों को स्वीकृत करते हुए जिला योजना समिति 2022-23 को प्रेषित किये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव पारित किया गया।

बैठक मे सभासद बलविन्दर सिंह, हिमांशु राणा, राजेश भट्ट, संदीप सिंह नेगी, ईश्वर सिंह रौथाण, गौरव मल्होत्रा, श्रीमती संगीता डोभाल, श्रीमती प्रियंका मनवाल, श्रीमती गीता खत्री, श्रीमती सुषमा कोठारी, श्रीमती सुनीता सैनी एवं विभागों से महेश प्रताप सिंह, सहायक समाजकल्याण अधिकारी, श्रीमती शुभाया बिष्ट एस0ए0ओ0 बाल विकास, आर0एस0 धनई निरीक्षक रेशम विभाग, विनोद असवाल, ए0ए0ई0 उत्तराखण्ड जल संस्थान, शीशपाल सिंह, सचिव गन्ना विकास विभाग, संजय बहुगुणा, सहा0 अभि0 नलकूप खण्ड देहरादून एवं इं0 रिंकू सिंह, ए0ए0ई0 नलकूप खण्ड उपस्थित थे।

Exit mobile version