Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला,राज्य स्थापना दिवस पर पब्लिक इंटर कालेज में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन…!

ज्योति यादव, डोईवाला। आज राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राज्य के निर्माण में अपना बलिदान देने वाले शहीदों  को याद किया गया। साथ ही कई प्रतियोगिताओं का आयोजित भी किया गया। जिसमे सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा ग्यारह की छात्रा पूर्वा ने पहला स्थान हासिल किया।

9 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर विघालय के शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों ने राज्य आंदोलन कारियों के योगदान को स्मरण करते हुए राज्य की खुशहाली की कामना की। छात्रा सानिया ने अपने भाषण के माध्यम से राज्य के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला। कक्षा बारह की छात्रा खुशी गुजराल,राशि भरतोला,खुशी थपलियाल ने गढवाली गीतो की सुदर प्रस्तुति दी।चाणक्य स्टडी प्वाइंट द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में ढाई सौ छात्र छात्राओं ने भाग लिया। परिणाम के आधार पर कक्षा ग्यारह की छात्रा पूर्वा ने प्रथम,नेहा सैनी को द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने कहा कि आज राज्य को बने बाईस साल हो गये है पर जिन सपनों को लेकर पृथक राज्य की लड़ाई लडी गयी,वह अभी पूरी नहीं हुई है। उप प्रधानाचार्य नरेश वर्मा वरिष्ठ शिक्षक डी एस कंडारी,जे पी चमोली,अश्विनी गुप्ता,ओमप्रकाश काला ने कहा कि जब तक हर राज्य वासी अपने कर्तव्यो के प्रति ईमानदार नही होगा राज्य निर्माण की अवधारणा सार्थक साबित नहीं होगी। दो दशक मे राज्य ने विकास के नये सोपानो को प्राप्त तो किया पर बेरोजगारी और भरष्टाचार राज्य की पहचान बन गये है।इस अवसर पर शिक्षक भुवनेश वर्मा,अनीता पाल,विवेक बधानी,रतनेश द्विवेदी,आलोक जोशी,अनीता पाल,तेजवीर सिंह,चेतन कोठारी,मयंक शर्मा के अलावा चाणक्य स्टडी प्वाइंट के डायरेक्टर रजनीश,रवि सैनी,साधना वाजपेयी के अलावा कई छात्र छात्राऐ मौजूद रहे।

Exit mobile version