Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की हुई शुरुआत। हाई स्कूल की परीक्षा में हिंदी का पेपर देकर खिले छात्र छात्राओं के चेहरे।

ज्योति यादव,डोईवाला। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की आज से शुरुआत हो गई है, आज हाईस्कूल का हिंदी विषय की परीक्षा पेपर था जिसे लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह का माहौल था।

हिंदी विषय का पेपर देने विभिन्न परीक्षा सेंटर पर छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ परीक्षा में भाग लिया।
गन्ना कृषक पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला में छात्र-छात्राओं ने कड़ी सुरक्षा के बीच अपने पेपर को दिया।
पेपर खत्म होने के बाद कॉलेज कैंपस से बाहर आए छात्र छात्राओं ने कहा कि बेहद शानदार माहौल में परीक्षा आयोजित हुई और आज का हिंदी का पेपर भी सिलेबस से ही आया था जो काफी अच्छा गया।
मीडिया से संबंधित कई प्रश्न पत्रों को परीक्षार्थियों ने किया हल हिंदी शिक्षक अश्वनी गुप्ता ने बताया कि पहली बार 80 नंबर की लिखित परीक्षा और इस नंबर की प्रयोगात्मक परीक्षा हुई है।

Exit mobile version