उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

डोईवाला – मास्टर-की लगाकर करता था वाहन चोरी, गिरफ्तार…

डोईवाला – मास्टर-की लगाकर करता था वाहन चोरी, गिरफ्तार...

ज्योती यादव,डोईवाला। रात्रि में वाहन चैकिंग के दौरान डोईवाला पुलिस ने वाहन चोर को चोरी किये 04 वाहन बरामद कर वाहन चोरी की अलग अलग 03 घटना का अनावरण किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया के थाना डोईवाला पर वाहन चोरी के अलग-अलग 03 अभियोग पंजीकृत किए गए जिनका विवरण इस प्रकार है।

*घटना : क्रमांक 01* दिनांक 06.06.2024 को वादी शिव सिंह पुत्र उदय सिंह निवासी रेशम माजरी लालतप्पड थाना डोईवाला देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर प्रा0पत्र दिया कि अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 02.06.24 को वादी की स्कूटी सं0-UK07BN- 3723(एक्टिवा) फनवैली हॉट बाजार के पास से चोरी कर कर ली गयी है। प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 183/24 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

*घटना : क्रमांक 02* दिनांक 08.06.2024 को वादी निखिल सिंघल पुत्र सतेन्द्र कुमार सिघल निवासी मिल रोड डोईवाला देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 31.05.2024 को वादी की स्कूटी सं0- UK07AN-8460(एक्टिवा ग्रे रंग) को अज्ञात चोर द्वारा मिल रोड डोईवाला से चोरी कर लिया है। प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 186/24 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

*घटना : क्रमांक 03* दिनांक 09.06.2024 को वादी अमित राणा निवासी दुर्गा चौक जौलीग्रान्ट थाना डोईवाला देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 04.06.2024 को वादी की स्कूटी सं0- UK14D-4835 को वादी के निवास स्थान से चोरी कर ली है। प्रा0पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 187/24 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

प्रभारी निरीक्षक डोईवाला ने उक्त वाहन चोरी के अभियोग पंजीकृत होने पर घटना के सम्बन्ध मे उच्चाधिकारीगणो को अवगत कराया गया। उपरोक्त क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार विभिन्न अपराधी घटनाओं व स्ट्रीट क्राइम पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जनपद देहरादून के विभिन्न थानों में चिह्नित बैरियर पर जा रही प्रतिदिन नियमित रात्रि वाहन चैकिंग के दौरान चौकी जॉलीग्रांट क्षेत्र में स्थित बैरियर पर डोईवाला पुलिस द्वारा प्रभावी वाहन चैकिंग करते हुए 09 जून को अभियुक्त मनीष बुढाकोटी पुत्र गोपी बुढ़ाकोटी निवासी गढ़वाल उम्र 19 वर्ष से 04 अदद स्कूटी 1- स्कूटी सं0-UK07BN- 3723(एक्टिवा) 2- UK07AN-8460(एक्टिवा ग्रे रंग) 3- स्कूटी सं0- UK14D-4835 04- स्कूटी सं0-UK08AK-6877 (एक्टिवा) बरामद होने पर गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया।

थाना पर पंजीकृत उपरोक्त तीनो अभियोगो मे धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी। अभियुक्त को नियमानुसार मा0न्या0 पेश किया जा रहा है। अभियुक्त उपरोक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि उक्त अभियुक्त थाना कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल के भी पूर्व मे जेल जा चुका है।

*गिरफ्तार अभियुक्त विवरण*
==================
अभियुक्त मनीष बुढाकोटी पुत्र गोपी बुढ़ाकोटी निवासी ग्राम करतियां पट्टी नोदनु थाना रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल उम्र 19 वर्ष से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया कि मै मूल रूप से जिला पौडी का निवासी हूँ तथा वर्तमान मे खैरा ढाबा रेशम माजरी लालतप्पड मे कार्य कर रहा हूँ । मै डोईवाला क्षेत्र मे लगने वाले हॉट बाजार के आस-पास रैकी कर वहाँ खडे ऐसे वाहनो को चिन्हित करता हूँ जो वाहन 2016 या उससे ऊपर के मॉडल होता है तथा जो वाहन भीड-भाड से अलग स्थानो पर खडे होते है । मै उक्त वाहनो को अपनी मास्टर-की से खोलकर चोरी कर ले जाता हूँ । इससे पूर्व भी मै वाहन चोरी के मामले मे थाना कोटद्वार जनपद पौडी गढवाल के भी पूर्व मे जेल जा चुका हूँ। उक्त चोरी किये गये वाहनो को मे बिजनौर/सहारनपुर व उत्तर प्रदेश के अन्य जिलो मे बेचने की कोशिश कर रहा था तथा आज भी मै इन वाहनो को बेचने के लिए ग्राहको की तलाश हेतु आया था, कि आपने मुझे पकड लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त विवरण
==================
अभियुक्त मनीष बुढाकोटी पुत्र गोपी बुढ़ाकोटी निवासी ग्राम करतियां पट्टी नोदनु थाना रिखणीखाल पौड़ी गढ़वाल उम्र 19 वर्ष

*गिरफ्तार अभियुक्त विवरण*
==================
1-मु0अ0सं0 200/23 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना कोटद्वार
2-मु0अ0सं0 208/23 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना कोटद्वार
3-मु0अ0सं0 183/24 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना डोईवाला
4-मु0अ0सं0 186/24 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना डोईवाला
5-मु0अ0सं0 187/24 धारा 379/411 भादवि चालानी थाना डोईवाला

*बरामदगी विवरण*
==============
01- स्कूटी सं0-UK07BN- 3723(एक्टिवा) सम्बन्धित मु0अ0सं0 183/24 धारा 379 भादवि
02- स्कूटी सं0- UK07AN-8460(एक्टिवा ग्रे रंग) सम्बन्धित मु0अ0सं0 186/24 धारा 379
03- स्कूटी सं0- UK14D-4935 सम्बन्धित मु0अ0सं0 187/24 धारा 379 भादवि
04- स्कूटी सं0-UK08AK-6877 (एक्टिवा) अंतर्गत धारा 41/102 भादवि

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0