उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

डोईवाला संयुक्त किसान मोर्चा ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी और कांग्रेस के उम्मीदवार वीरेंद्र रावत के समर्थन में निकाली बाइक रैली।

ज्योती यादव,डोईवाला। रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान डोईवाला गन्ना सोसाइटी पर इकट्ठा हुए और मोर्चे के संयोजक ताजेंद्र  सिंह एवं किसान सभा जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह के नेतृत्व में एक विशाल बाइक रैली निकाली जो गन्ना सोसाइटी से शुरू होकर प्रत्याशी के पक्ष में जोरदार नारेबाजी लगाते हुए गठबंधन के उम्मीदवार वीरेंद्र रावत के चुनाव निशान हाथ पर मुहर लगाने की अपील की।

इस दौरान मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता समर भंडारी ने कहा कि देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाना चाहिए मोदी सरकार जुमलेबाजों की सरकार है और अबकी बार 400 पार का भी एक जुमला साबित होगा।

किसान नेता ताजेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के कारण एएसपी व अन्य मांगों को लेकर किसान आंदोलन कर रहा जिसमें कई किसानों ने अपनी शहादत दी है अगर केंद्र सरकार किसानों की मांगों को मानकर एसपी की गारंटी दे देती तो आज किसान भाजपा के समर्थन में खड़ा होता पर किसान आज सरकार से नाराज है और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को विजय बनाना है ।                              रैली मुख्य बाजार से होते हुए चांदमारी,सत्तीवाला, से होते हुए बुल्लावाला पहुंची उसके बाद झबरावाला से सुसवा नदी के रास्ते खैरी गांव, छदम्मीवाला, बाजावाला,न्यामवाला से होते हुए तेलीवाला के रास्ते कुड़कावाला व प्रेमनगर बाजार  से होते हुए डोईवाला पहुंच कर कांग्रेस पार्टी के चुनाव कार्यालय पर समाप्त हुई।

इंडिया गठबंधन व कांग्रेस के प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के समर्थन में निकाली गई रैली में मुख्य रूप से अखिल भारतीय किसान सभा से मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह, मण्डल सचिव याकूब अली,  किसान यूनियन टिकैत के गढ़वाल मंडल सचिव सरदार इंद्रजीत सिंह, कृषक फेडरेशन के अध्यक्ष व इंडिया गठबंधन के परवा दून संयोजक उमेद बोरा, जाहिद अंजुम,नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि रहे सागर मनवाल,  कमल अरोड़ा,सीटू जिला अध्यक्ष कृष्ण गुनियाल, सीपीएम के जिला सचिव कॉमरेड राजेंद्र पुरोहित, सीपीआई केंद्रीय कमेटी के सदस्य कामरेड समर भंडारी, जगदीश कुकरेती, किसान यूनियन अन्नदाता के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राणा, किसान यूनियन टिकैत से सरजीत सिंह, के अलावा जितेंद्र कुमार गुरुजी,अनूप कुमार पाल, इलियास अली,हरबंस सिंह, बलबीर सिंह बिंदा,उस्मान अली, जगजीत सिंह, मोहम्मद खालिद, किशन सिंह, हबीब अहमद  आदि सहित काफ़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0