ज्योती यादव,डोईवाला। 26 से 28 नवम्बर तक संयुक्त ट्रेड यूनियनो एवं संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा राजधानी मे चलने वाले तीन दिवसीय महापड़ाव की तैयारी हेतु जन जनजागरण व जन सम्पर्क अभियान के अंतर्गत डोईवाला संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा खैरी गांव मे की बैठक।
ग्राम पंचायत मारखमग्रांट के ग्राम खैरी मे किसान यूनियन के प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक। बैठक का संचालन युवा किसान नेता गुरनाम सिंह ने किया।
बैठक में वक्ताओं ने कहा सरकार की किसान, मजदूर एवं कर्मचारी विरोधी नीतियों के चलते देश का मजदूर एवं किसान वर्ग सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के लिए सड़कों पर आने क़ो मजबूर है। उन्होंने कहा सरकार के पास किसान, मजदूर और कर्मचारी वर्ग के लिए कोई नीति नहीं है। सरकार सभी सार्वजनिक संस्थानों क़ो बेचने पर लगी है जिस कारण कर्मचारी वर्ग पर बे रोजगार होने की तलवार लटक रही है वहीं दूसरी तरफ किसानों का भी हाल, बेहाल है,डोईवाला गन्ना मिल का शुभारम्भ होने जा रहा है लेकिन सरकार नें अभी तक गन्ने के रेट की भी घोषणा नहीं की है।
इसके अलावा किसानों क़ो उनकी उपज का कोई लाभकारी मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है। किसान लगातार गन्ने का रेट 500/=₹ प्रति कुंतल करने की मांग कर रहे है लेकिन सरकार के एजेंडे मे किसान है हीं नहीं जो उनकी समस्याओं पर ध्यान दे सके।
सरकार लगातार किसानों को मिलने वाली सब्सिडी को घटा रही है जिस कारण खाद एवं सभी कृषि में प्रयोग होने वाली दवाइयों में वृद्धि हो रही है। जिसके चलते किसानों की फसलों का लागत मूल्य बेहताशा बढ़ रहा है।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि किसानों मजदूरों एवं कर्मचारियों की इन्हीं सरकार विरोधी नीतियों के चलते आज पूरे देश में सरकार का विरोध हो रहा है।
उत्तराखंड में भी राजधानी देहरादून में 26 नवंबर से लेकर 28 नवंबर तक संयुक्त ट्रेड यूनियनो एवं संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर तीन दिवसीय महापड़ाव (धरने ) का कार्यक्रम होने जा रहा है इसमें पूरे प्रदेश भर के कर्मचारी यूनियनों एवं किसान संगठनों से जुड़े हजारों लोग महापडाओ में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डोईवाला क्षेत्र से भी सैकड़ो किसानो की भागीदारी होगी।
बैठक मे संयुक्त किसान मोर्चे के संयोजक ताजेंद्र सिंह, किसान सभा मण्डल अध्यक्ष बलबीर सिंह, सचिव याक़ूब अली, मण्डल उपाध्यक्ष ज़ाहिद अंजुम, किसान मोर्चा आरएलडी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र बालियान, किसान यूनियन के प्रदेश महामंत्री चौधरी रणबीर सिंह चौहान, युवा किसान नेता सरदार गुरनाम सिंह, गुरचरण सिंह, हरबंस सिंह, बलबीर सिंह उर्फ बिंदा, किशन सिंह, दलजीत सिंह,रूद्र प्रसाद, मोहम्मद खालिद, गुलाम साबिर, आदि किसान मुख्य रूप से मौजूद रहे।