
ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला के लच्छी वाला में दो सांड जो रोड के बीचो-बीच लड़ रहे थे, देहरादून से आ रहे स्कूटी से तेज गति से दो युवक जाकर सांड से जा भिड़े, सांड और स्कूटी की टक्कर इतनी तेज रही की दोनों युवकों में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे युवक को डोईवाला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना करीबन 8:30 से 9 के बीच की बताई जा रही है जिसमें से दोनों युवक लच्छी वाला निवासी वीरेंद्र क्षेत्री पुत्र दिल बहादुर क्षेत्री उम्र 40 वर्ष, दूसरा युवक विजय लोधी पुत्र दुखी राम लोधी उम्र 32 वर्ष लच्छीवाला निवासी बताया जा रहा है।