
ज्योती यादव,डोईवाला। होप वे पब्लिक स्कूल में वार्षिक पारितोषिक समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस दो दिवसीय समारोह के पहले दिन नर्सरी से कक्षा चार तक और दूसरे दिन कक्षा पाँच से ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
समारोह के पहले दिन खंड शिक्षा अधिकारी धनवीर सिंह बिष्ट मुख्य अतिथि रहे। दूसरे दिन डोईवाला कोतवाली प्रभारी कमल कुमार लूंठी एवं चेयरमैन नरेंद्र नेगी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में मेधावी छात्रों एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्रों ने घूमर, तुलु, गढ़वाली, पंजाबी, मराठी, मारवाड़ी आदि नृत्य व संगीत, नाटक समेत विभिन्न कलाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रतन सिंह पंवार ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर विद्यालय की उपलब्धियों को साझा किया। प्रतियोगिता में आरुषी अमोला व आयुषी भंडारी को सर्वश्रेष्ठ डांसर और लतिका व आदित्य कुमार को सर्वश्रेष्ठ गायिका एवं गायक के रूप में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक सुशील बिजल्वाण, राजेश्वरी बिजल्वाण, रंजनी अरोड़ा, दुर्गलता बागड़ी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।