ज्योति यादव,डोईवाला। नदी में नहाने गई एक मासूम बच्ची की डूबने से मौत हो गई। बच्ची की मौत से घर में कोहराम मच गया है। घटना क्रम के अनुसार वीरवार को वार्ड 11 के कुछ बच्चे सोंग नदी में नहाने गए थे। नहाते हुए 6साल की दीपांशी पुत्री वीरू निवासी केसव पूरी की डूबने से मौत हो गई। साथ गए बच्चो ने बताया की नहाते समय जब दीपांशी पानी से बाहर नहीं निकली तो बच्चे डर गए,तब बच्चों ने उनके परिजनों को बताया। मौके पर मौजूद दो लड़कों द्वारा बच्ची की खोजबीन की गई तो कुछ देर बाद दीपांशी नदी के अंदर मिल गई, तो उन दोनों लड़कों ने बच्ची को खींचकर नदी से बाहर निकाला, मौके पर बस्ती के तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।
तत्काल उसे डोईवाला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और मृत बच्ची की बॉडी परिवार को सौंप दी परिवार ने पोस्टमार्टम कराने के लिए मना कर दिया।
बताया जा रहा है कि बच्ची नदी में पत्थर अथवा अन्य किसी चीज में फस गई होगी जिससे वह नदी के बाहर नहीं निकल पाई और दम घुटने से उसकी वही मौके पर ही मृत्यु हो गई। घर में परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
मौके पर पहुंची डोईवाला कोतवाली से पुलिस।