Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–नगर कांग्रेस कमेटी द्वारा अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेसियों ने नगर चौक पर कैंडल जलाकर निकाली पैदल मार्च..

ज्योती यादव, डोईवाला। आज नगर कांग्रेस कमेटी डोईवाला द्वारा “न्याय का हक़ मिलने तक”भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन में डोईवाला मिल गेट से डोईवाला चौक तक उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को न्याय दो पैदल मार्च करके डोईवाला चौक पर केंडल जला कर श्रद्धांजली दी गई।

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौजूद रहे उन्होंने  नगर चौक पर केंडल जला कर अंकिता भंडारी को श्रद्धांजली अर्पित की।

जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि बहन अंकिता भंडारी को अभी तक भा ज पा सरकार द्वारा न्याय नहीं मिल पाया है इस सरकार में बेटियों पर अत्याचार की घटनाएँ दिन पर दिन बढ़ रही है ।

नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने कहा कि अंकिता भंडारी केस में उस V I P का नाम सरकार अभी तक पता नहीं लगा पा रही है या सरकार जानबूझकर उसका नाम सार्वजनिक नहीं कर रही है । उत्तराखंड में बेटियों के साथ हो रहे दुराचार में भा ज पा संगठन से जुड़े लोगों का नाम सामने आ रहें है।

 इस पर “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”का नारा बेमानी हो गया ।

इसलिये आज हमने अंकिता को न्याय दो यात्रा के ज़रिये इस झूठी सरकार से अंतिम न्याय तक लड़ाई जारी रहेगी ।

कांग्रेस के विधायक प्रत्याशी गौरव सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में इस डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में बेटियों के साथ सबसे ज्यादा बलात्कार की घटनाएँ हुई है।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल नगर अध्यक्ष करतार नेगी ,P C C मेंबर गौरव सिंह ,मनोज नौटियाल ,सागर मनवाल,गौरव मल्होत्रा,मुकेश प्रसाद,हाजी मीर हशन,संजय खत्री,शाकिर हुसैन ,संजीव भट ,आशु राणा ,मुकेश चमोली ,मनोज चमोली बालू सजवान,राहुल सैनी,आरिफ अली ,सावन राठौड़,देवराज सावंत,अकरम अली ,महेंद्र भट,रमेश सकलानी,मनोज नेगी ,अब्दुल क़ादिर,भारत भूषण,आदि सेकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता मोजूद रहे।

Exit mobile version