Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए खनन विभाग ने खोदी खाई, देखिए वीडियो

ज्योति यादव,डोईवाला। लगातार नदियों में हो रहे अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए खनन विभाग एक्टिव हो चुका है बृहस्पतिवार को विभागीय टीम ने सॉन्ग नदी फतेहपुर माजरी ग्रांट क्षेत्र में जेसीबी और पोकलेन मशीनों की सहायता से नदी किनारो पर खाई खुदवा दी है।

 

बता दें कि मानसून की अवधि में नदियों में अवैध खनन बंद रहता है बावजूद अवैध खनन करने वाले लोग चोरी छिपे नदियों से खनन सामग्री का उत्थान करते रहते हैं खनन विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की जा रही है खनन विभाग के योगेश रावत ने बताया कि विभागीय स्तर पर अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए हर स्तर पर कार्यवाही की जा रही है बताया कि रात में छापेमारी के अलावा नदियों के किनारो पर जेसीबी मशीन की सहायता से खाई खुदवा दी गई है

 

इससे किसी भी प्रकार का वाहन नदी के अंदर प्रवेश न कर सके और खनन सामग्री का उठान न हो सके बताया कि रात में भी खनन विभाग की टीम औचक छापेमारी कर रही है खाई खुदवान के समय खनन निरीक्षक कुमेर सलाल,सुपरवाइजर आशीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version