ज्योति यादव,डोईवाला। देहरादून पौंधा शुटिंग रेंज में चल रही 21वीं उत्तराखंड राज्य शूटिंग प्रतियोगिता में डोईवाला भानियावाला निवासी श्रेया नेगी ने 50 मीटर पिस्टल शुटिंग में स्वर्ण पदक,25 मीटर में सिल्वर,10 मीटर में रजत एवम 10 मीटर एयर पिस्टल शुटिंग में गोल्ड जीतकर अपना दबदबा कायम रखते हुए राष्ट्रीय स्तर शुटिंग प्रतियोगिता नॉर्थ जॉन में अपनी जगह बनाई। साथ ही शुभम नेगी, व आशीष नेगी ने राष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता नॉर्थ जॉन के लिए क्वालीफाई किया।
क्रीड़ा भारती प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सूद ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है हमें खेल के द्वारा ही समाज और राष्ट्र को आगे ले जाना है खेल में मानसिक शक्ति अनुशासन और जीवन जीने की कला का भी विकास होता है।
भाजपा डोईवाला नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि हमें विवेकानंद के जीवन से सीख लेनी होगी कि हमें दूसरों का हराना नहीं बल्कि स्वयं को जिताना है।
पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी ने कहा कि बेटियां भी अब किसी से कम नहीं है कहा की अपने गुरुओं का सम्मान करते हुए आगे बढ़ेंगे तो बड़े लक्ष्य की प्राप्ति होगी ।
इस अवसर पर हिमालय शूटिंग एकेडमी कोच संजय कुमार, हरविंदर सिंह हंसी, गन्ना समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल,गणेश रावत, आदेश पंवार, सुन्दर लोधी, सभासद ईश्वर रौथान, ईश्वर अग्रवाल, कैप्टन आनन्द सिंह राणा, भगत सिंह राणा, पूर्व भाजपा जिला मंत्री मनीष नैथानी थानी,प्रेम सिंह पम्मी राज, बॉबी शर्मा,पूर्व प्रधान नीलम नेगी, कोमल देवी, रीता नेगी, देवेश्वरी देवी, निर्मला वर्मा, आदि ने अपनी शुभकामनाएं दी