ज्योति यादव डोईवाला: देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग के भानियावाला फ्लाईओवर से लेकर छिद्दरवाला तक हाईवे पर लगे विद्युत पोल में काफी समय से बिजली ना होने के कारण निरंतर सड़क दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
हाईवे होने के कारण वाहन तेजी से गुजरते हैं और विद्युत पोल में बिजली न होने के कारण सड़कों में अंधेरा छाया रहता है। जिससे वाहन चालक को वाहन चलाने में समस्याएं तो आती ही है परन्तु सड़क पर अंधेरा होने के कारण और वाहनों के दिखने में भी कठिनाई होती है।
कई गांवो, धार्मिक स्थलों, रेस्टोरेंट्स, पेट्रोल पंप व होटल आदि से यह राजमार्ग जुड़ा है जिस कारण देर रात तक भी लोगों की आवाजाही चलती रहती है। परंतु काफी दिनों से इन खंभों पर बिजली ना होने के कारण सड़क पार करते हुए दुर्घटना का भय बना रहता है। राष्ट्रीय राजमार्ग और फ्लावर पर लगे विद्युत पोल केवल शोपीस बनकर रह गए हैं।
स्थानीय दुकानदार घनश्याम ने बताया कि सड़क पर अंधेरा होने के कारण आए दिन हादसे होते हैं। कभी बाइक सवार व्यक्ति डिवाइडर पर गाड़ी चढ़ा देते है तो कभी गाड़ियों की आपस में टक्कर हो जाती है।
स्थानीय नागरिकों ने कहा कि संबंधित विभाग अपनी मन मर्जी से कभी तो खम्बो पर लाइट दे देता है तो कभी सड़क पर लगे लम्बो से बत्ती गुल कर देता देता है। जिस कारण कई बार गाड़ी ने सड़क पार करते व्यक्ति को कुचला है। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द इस समस्या के हल की मांग की है।