Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ के मंदिर में चोरी

ज्योति यादव,डोईवाला। सावन माह की प्रथम रात्रि को कुछ अज्ञात लोगों ने शिव मंदिर में डाला डाका। मंदिर के गर्भगृह में रखी दान पेटी पर किया हाथ साफ।

डोईवाला कोतवाली अंतर्गत सत्तीवाला मोड़ पर स्थित शिव शक्ति मंदिर में मंगलवार अर्ध रात्रि में कुछ अज्ञात लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिससे हिंदु समाज और शिव भक्तों में काफी रोष है।

शिव भक्तों के आराध्या भगवान शंकर के मंदिर में चोरी होने से लोगों में गुस्सा है। मंदिर में हुई चोरी की जानकारी मिलती ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को तहरीर दी और अति शीघ्र ही कार्यवाई की मांग की।

स्थानीय निवासी अनिरुद्ध ने बताया की जब वह सुबह सैर पर निकले तो उन्होंने देखा की मंदिर के अंतर शीशा टूटा है और दान पात्र भी नही है। जिसकी बाद लोगो का जमावड़ा लगा है।

बताया की मंदिर में चोरी का यह पहला मामला नही है इससे पूर्व भी डोईवाला क्षेत्र के कई मंदिरों में अनेकों बार चोरी हो चुकी है। ताज्जुब है की केवल हिंदू मंदिर में ही इस तरह की घटनाएं क्यों होती है। प्रशासन से इस तरह की घटनाओं पर रोकथाम की मांग की।

Exit mobile version