Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला : छत्तीसगढ़ से भाग आई महिला को सकुशल वापस भेजा*….!

ज्योति यादव,डोईवाला। हर्रावाला चौकी अंतर्गत मियांवला फ्लाईओवर के नीचे विगत डेढ़ वर्षो से एक महिला जिसका मानसिक संतुलन ठीक नही था निवास कर रही थी। जिसको चौकी प्रभारी हरावाला व स्टॉफ द्वारा गहनता से पूछताछ की गई, महिला अपना नाम पता सब भूल गई थी।

बार बार पूछने पर एक दिन उसने अपने गांव का नाम घुटराड़ी थाना कुसमी, छत्तीसगढ़ बताया था। चौकी हरावाला द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घुटराड़ी गांव छत्तीसगढ़ के थाना कुसमी के माध्यम से संपर्क कर ग्राम घुटराडी के ग्राम प्रधान से वार्ता कर महिला के घर जानकारी भिजवाई।

जानकारी में महिला के भाई बृजलाल मुंडा से बात कर घटना के बारे में अवगत कराया, उनके भाई द्वारा बताया गया कि जया (40) पुत्री स्व. नरंगू ग्राम घुटराड़ी थाना कुसमी जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ है, जो पिछले 2 साल से मानसिक संतुलन खराब होने पर घर से चली गई थी।

पिछले दो वर्ष से लगातार ढूंढ रहे हैं जिस कारण पता नहीं चल पाया था।

महिला की जानकारी भाई को हर्रावाला चौकी बुलाया, जिसका कुल खर्चा पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से व्यवस्था की गई। तत्पश्चात जया के भाई के हरावाला पहुंचने पर उससे व उसकी बहन जया को छत्तीसगढ़ रवाना किया गया।

Exit mobile version