ज्योति यादव,डोईवाला। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की शाखा डोईवाला में सफाई कर्मियों की दो दिन से चल रही हड़ताल को डोईवाला तहसीलदार के हस्तछेप द्वारा मांग बिंदुओं पर सहमति पश्चात समाप्त कर दिया गया है।
दो दिनों से चल रही सफाई कर्मियों की हड़ताल को समाप्त किया गया। मंगलवार को नगर पालिका अधिशासी अधिकारी के समक्ष आउट सोर्स कंपनी पर नियमानुसार एक माह के भीतर कार्यवाही करने, एक सप्ताह में मृतक आश्रितों को लाभ दिलाने, जीरो वेस्ट कंपनी का बकाया वेतन कर्मियों को दिलाने, गाड़ी में कूड़ा उठाने वाले कर्मियों को 500/- रुपए प्रतिदिन दिए जाने पर सहमति बनी।
इसके अलावा ईपीएफ वा ईएसआई के समस्त कंपलाइन्स कैंप लगाकर पूरा कराने, महिलाओं से भारी कार्य न कराने, किसी भी कार्य के लिए अतिरिक्त धन रिश्वत के रूप में न देने, दो कर्मियों को स्थान रिक्त होने पर कार्य पर लिए जाने के लिए, वर्दी ओवरइम वा अवकाश दिनों में कार्य करने पर अतिरिक्त भुगतान किए जाने के लिए सहमति पत्र पर समझौता हुआ है।
प्रदेश प्रभारी विशाल बिरला ने बताया की एक माह के भीतर कार्यवाही करने की सहमति बनी है। समझौता बैठक में अधिशासी अधिकारी उत्तम नेगी, सफाई निरीक्षक सचिन रावत, सभासद मनीष धीमान, शाखा प्रभारी राजेश मंचल, शाखा कार्यवाहक वीरू गोडियाल, रोहित, सचिन, अंकित, सीमा देवी, सूरज, सविता, सुरेंद्र भगत आदि उपस्थित रहें।