Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला– पुनः शादी करने वाले दंपत्ति ने तहसील परिसर में पौधा रोपण कर की विवाहित जीवन की शुरुआत

ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला तहसील में एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने सोमवार को विधुर और विधवा की उनकी रजा मंदी के बाद शादी कराकर शादी का प्रमाण पत्र देकर कोर्ट मैरिज कराई तो क्षेत्र में एसडीएम के इस कार्य की जमकर सराहना हुई, तो वही आज मंगलवार को डोईवाला तहसील परिसर में एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी और तहसीलदार मोहम्मद शादाब की उपस्थित में पुनः शादी करने वाले दंपत्ति ने मैती आंदोलन के तहत शादी को यादगार बनाते हुए लीची का पौधा रोपण किया।

एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने इस दंपत्ति को आशीर्वाद देकर भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर दंपत्ति के परिजन और तहसील कर्मी भी मौजूद रहे।
डोईवाला के एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया की कुडकावाला की विधवा बेटी अलका रानी और माजरी के सुभाष ने देहरादून में डीएम कार्यालय में शादी करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। जिस पर डीएम मैडम ने एसडीएम डोईवाला को कारवाई के लिए कहा गया। हमने सोमवार को इन दोनो की शादी कोर्ट मैरिज के रूप में कराकर शादी का प्रमाण पत्र दिया और आज इस शादी को यादगार बनाने के लिए पुनः शादी करने वाले दंपत्ति से पौधारोपण कराया गया ताकि उनकी शादी एक यादगार पल बन सके।

Exit mobile version