Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला। स्कूटी एवं मन्दिर से चोरी करने वाले चोर को किया पुलिस ने गिरफ्तार….!

ज्योति यादव,डोईवाला।  रविवार को सिमलास ग्रान्ट निवासी हेमा बोरा के घर से स्कूटी चोरी हो गई, जिसकी सूचना उनके द्वारा पुलिस को दी गई। वहीं सोमवार को दूसरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया, जिसमे चोर द्वारा मंदिर से सभी जेवरात व नकदी चुरा ली गई। नागल ज्वालापुर निवासी जितेन्द्र सिंह द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, किसी व्यक्ति द्वारा उनके घर के मन्दिर से मूर्ति, माता की सोने की नथ, सोने के टाप्स, गले का पेन्डल, चांदी के विछुवे, चांदी के पैर, कृष्ण की मूर्ति पीली घातु तथा 2000/रू नगद, मन्दिर का गुलक चोरी कर लिया गया। मामले की जानकारी मिलते के पुलिस चोर की तलाश में जुट गई। पुलिस द्वारा मंगलवार को लच्छीवाला फ्लाईओवर के नीचे पुराने रोड से दोनो चोरियों मे चोरी हुआ बरामद हुआ। जिस पर पुलिस द्वारा अभियुक्त महेन्द्र सिंह पुत्र आलम सिंह निवासी झडौन्द को सामान सहित गिरफ्तार किया गया।

Exit mobile version