ज्योती यादव,डोईवाला। लच्छीवाला नेचर पार्क की झील में अब 20 वोट तैरती नजर आएंगे वन विभाग पर्यटन विभाग के सहयोग से झील का विस्तारीकरण कर रहा है लच्छीवाला नेचर पार्क अपने नैसर्गिक सौंदर्य के कारण पिछले कई दशक से पर्यटकों को अपनी और आकर्षित कर रहा है।
राज्य सरकार द्वारा 2 साल पहले नेचर पार्क को बेहद सुख सुविधाओं वाला बनाया गया जिसके बाद से पर्यटकों में इजाफा हो गया वन विभाग की ओर से नेचर पार्क में एक झील भी बनाई गई थी जिसमें पर्यटक वोटिंग करते हैं।
वन विभाग झील को करीब आधा किलोमीटर और विस्तार दे रहा है जिससे 20 वोट और झील में उतारी जा सके,बता दें कि पर्यटक सीजन में वोटिंग के लिए आने वाले पर्यटकों को इंतजार करना पड़ता था इसी के दृष्टिगत वन विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर पर्यटन विभाग को भेजा झील के विस्तारित करण के लिए 25 लाख की मंजूरी पर्यटन विभाग ने दी है जल्द विस्तारीकरण शुरू किया जाएगा।
वन क्षेत्र अधिकारी घनानंद उनियाल बताया कि झील के आधा किलोमीटर विस्तारीकरण के लिए 25 लाख की मंजूरी पर्यटन विभाग से मिली है अगले सीजन तक झील को विस्तार देकर 20 वोट उतार दी जाएगी।