उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

डोईवाला : किसानों ने सौंपा उप जिलाधिकारी को दिया दोहरा ज्ञापन*

ज्योति यादव,डोईवाला

डोईवाला। देशभर में पशुओं में फैल गंभीर बीमारी लंपी ने डोईवाला क्षेत्र में भी कहर मचा रखा है। जिससे पशुओं में खासकर गायों की बहुत ज्यादा मृत्यु हो रही है। जिससे किसानों को बेहद ही नुकसान झेलना पड़ रहा है।

लंपी बीमारी से हुई पशुओं की मृत्यु एवं वायरस से खराब हुई धान की फसल के नुकसान की भरपाई के लिए संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित गया।

बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों किसानों द्वारा तहसील में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। पशुओं और फसलों में आई बीमारी से किसानों और पशु पालकों को हुए नुकसान की क्षति पूर्ति के लिए आर्थिक सहायता के रूप में मुआवजे की मांग की है।

किसान सभा जिला संयुक्त सचिव याकूब अली और जाहिद अंजुम ने कहा की फसलों में आई बीमारी के कारण किसानों की धान की फसल बर्बाद हो गई है, जिससे कई किसान अपनी खड़ी फसल को जोतने पर मजबूर है।

इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा अध्यक्ष ताजेंद्र सिंह ताज, सुरेंद्र सिंह खालसा, बलबीर सिंह, उमेद बोरा, फुरकान अहमद, मनोज नौटियाल, आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0