Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–बजट को कहीं सराहना तो कहीं मिली आलोचना…

ज्योती यादव,डोईवाला। केंद्रीय बजट को लेकर डोईवाला क्षेत्र के लोगों ने अलग-अलग तथ्यों के साथ अपनी प्रतिक्रिया दी किसी ने इसे बेहतर बताया तो किसी ने लोक लुभावना बजट बताया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजकुमार राज ने कहा कि केंद्रीय बजट आम आदमी के उत्थान का काम करेगा ऐसे तमाम प्रावधान बजट में किए गए हैं जिससे आम आदमी का विकास तेजी से होगा।  व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश वासन ने कहा कि बजट व्यापारियों के लिए हितकारी है ऐसे कई तथ्य हैं जो व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने में कामयाब होंगे। तो वही आभूषण विक्रेता गणेश ने बताया कि 12लाख तक की आय को आयकर से मुक्त रखना सराहनीय कदम है।

 वहीं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी प्रदेश सचिव सागर मनवाल आदि ने बजट को लोक लुभाने वाला बताया है।

Exit mobile version