Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला स्वयंसेवक संघ ने हल्द्वानी हिंसा पर कार्रवाई को लेकर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

ज्योती यादव,डोईवाला। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े लोगों ने तहसील में जाकर हल्द्वानी हिंसा कार्रवाई को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। उप जिलाधिकारी न होने के कारण ज्ञापन पेसकार कंचन देवयानी ने लिया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला प्रचार प्रमुख लक्ष्मी बहुगुणा ने कहा कि 8 फरवरी 2024 को अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर हमला करने वाले सभी व्यक्तियों पर राजद्रोह का मुकदमा कायम किया जाए और दंगाइयों की संपत्ति जप्त कर और उनके घरों पर तत्काल बुलडोजर चलाया जाए,यह एक बहुत बड़ी सोची साजी साजिश के तहत पुलिस कर्मियो पर हमला हुआ है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता ईश्वर चंद अग्रवाल ने कहा कि पुलिस,सेना और मीडिया राष्ट्र का प्रतीक है उन पर हमला राजद्रोह है पुलिस के जवानों पर आत्मघाती हमला करने वाले सभी दंगाइयों, कटटरपंथियो की पहचान कर रासुका लगाकर कठोर दंड देकर उनके विरुद्ध कार्रवाई के साथ उनका सत्यापन किया जाए।

ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र बडोनी संपूर्णानंद थपलियाल सुभाष कृषाली,बालम सिंह रावत,दिगंबर सिंह नेगी, सुखदेव सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version