ज्योति यादव,डोईवाला। शुगर मिल डोईवाला के नए पेराई सत्र 2022–23 का विधिवत रूप से प्रदेश के गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया शुभारंभ। बृहस्पतिवार को डोईवाला शुगर मिल के पेराई सत्र के उद्घाटन पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने शिरकत की। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने की और मंच संचालन पूर्व राज्य मंत्री करन बोरा द्वारा किया गया।
शुगर मिल के अधिशासी निर्देशक डीपी सिंह ने बताया की किसानों द्वारा बीते कई वर्षो मिल परिसर में विश्राम गृह, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, कैंटीन एवं कैन यार्ड को बनवाने की मांग की जा रही थी, जिसकी सहूलियत किसानों को इस पेराई सत्र से मिलनी शुरु हो जायेगी।
सत्र के उद्घाटन समारोह पर गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा की गन्ने की अच्छी रिकवरी आए और नुकसान में चल रही चीनी मिलों को उबारने के लिए वह हर संभव कोशिश कर रहे हैं। कहा की किसानों की जो भी समस्याएं हैं उनके निराकरण के लिए भी कार्य किए जा रहे है।
कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने गन्ने के समर्थन मूल्य की घोषणा पर कहा कि पहले उत्तर प्रदेश सरकार गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित कर दे, उसके बाद राज्य सरकार भी अपना समर्थन मूल्य घोषित कर देगी।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा की डोईवाला शुगर मिल क्षेत्र और आसपास के किसानों व छोटे कारोबारियों व श्रमिक वर्ग के लिए आर्थिक केंद्र का कार्य करता है। डोईवाला शुगर मिल का सत्र शुरू होते ही सभी किसानों के चेहरे खिल उठते है। कहा की किसान के गन्ना मूल्य का भुगतान समय से उन्हें हो जाएंगे।