Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला– शुगर मिल की चीनी का नमूने भारतीय शर्करा मानक के लिए चयनित

ज्योती यादव,डोईवाला। राष्ट्रीय शर्करा संस्थान कानपुर द्वारा आगामी पेराई सत्र 2024-25 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सभी चीनी मिलों से पेराई सत्र 2023-24 के दौरान उत्पादित चीनी के नमूने एकत्र किये गये थे जिसमें गुणवत्ता के आधार पर चीनी का चयन होता है।

इस क्रम में राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर द्वारा डोईवाला शुगर कम्पनी लि०, डोईवाला से भेजे गये चीनी के नमूने उच्चतम गुणवत्ता / मानकों के अनुरूप पाये जाने पर भारतीय शर्करा मानक (आईएसएस) की तैयारी के लिए अनुमोदित किया गया है। जो कि डोईवाला चीनी मिल के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

जिसके लिए श्रमिक संगठनों एवं क्षेत्रीय कृषकों द्वारा अधिशासी निदेशक एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया। इस उपलक्ष में चीनी मिल मजदूर संघ, डोईवाला, श्रमिक संघ, डोईवाला शुगर कम्पनी कामगार यूनियन (सम्बद्ध सी०टू०) डोईवाला द्वारा मिल में अधिशासी निदेशक डीपी सिंह को शॉल भेंटकर एवं माल्यार्पण व बुके देकर सम्मान किया गया।

अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने हरेला पर्व के अवसर पर सभी कर्मचारियों, अधिकारियों एवं कृषकों को बधाई देते हुए मिल में वृक्षारोपण करवाया तथा राष्ट्रीय शर्करा संस्थान कानपुर द्वारा डोईवाला शुगर मिल के चीनी नमूने का भारतीय शर्करा मानक के लिए चयनित होने को डोईवाला चीनी मिल के लिए बडी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इसका श्रेय कृषकों एवं मिल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जाता है उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि मिल में सभी के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।

इस मौके पर उप मुख्य रसायनज्ञ, राजवीर सिंह, मुख्य अभियन्ता त्रिलोकी नाथ सिंह, प्रभारी मुख्य लेखाकार सर्वजीत सिंह, आशुतोष अग्निहोत्री, मोहित शर्मा, माँगे सिंह, असित कुमार प्रतिहार, दीप प्रकाश, शिवानी वर्मा, अंकित सिंह, अमरजीत सिंह, सुषमा चौधरी, नीना संधू, अनुज पाल, गोपाल शर्मा, राममिलन, विजय शर्मा, ओमप्रकाश, नरेन्द्र धीमान, अवधेश कुमार, मनोज कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version