Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

ईमानदार नेतृत्व के हाथों में डोईवाला शुगर मिल उत्तम क्वालिटी की बन रही है चीनी – प्यारा

ज्योति यादव, डोईवाला। डोईवाला चीनी मिल ने इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए किसानों के गन्ने का भुगतान हो या चीनी की बेहतर क्वालिटी सभी बातों का इस बार ध्यान रखा जा रहा है किसान नेता कृषक सरदार प्यारा सिंह ने कहा कि इस बार डोईवाला चीनी मिल में जिस प्रकार से किसानों के हितों का ध्यान रखा जा रहा है ऐसा पहले कभी नहीं हुआ चीनी मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह के प्रयासों से आज डोईवाला चीनी मिल बेहतर मुकाम पर है सही समय पर किसानों के गन्ने का भुगतान किया जा रहा है।

अधिशासी निदेशक खुद गांव गांव जाकर किसानों के साथ गोष्ठीया कर रहे हैं चीनी मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि किसान ही नहीं इस बार कर्मचारी भी काफी खुश हैं। क्योंकि इस बार चीनी की क्वालिटी बहुत ही बेहतर है पिछले वर्ष चीनी मिल को बहुत घाटा हुआ मगर इस बार अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह के द्वारा जो निर्णय लिए जा रहे हैं ऐसा प्रतीत होता है कि आने वाले समय में डोईवाला चीनी मिल को करोड़ों का लाभ होने वाला है हर वर्षों की भांति इस बार चीनी मिल में चीनी की बेहतर क्वालिटी बन रही है अधिशासी निदेशक के प्रयासों से डोईवाला चीनी मिल में साफ सुथरा गन्ना आ रहा है जिससे मिल मशीनरी को भी कोई नुकसान नहीं हो रहा है क्योंकि इस बार गन्ना सेंट्रो पर भी सख्ती बरती जा रही लापरवाही करने वाले कर्मचारियों को भी दंडित किया जा रहा है बरहाल इस बार डोईवाला चीनी मिल को करोड़ों का लाभ होने की संभावना है।

Exit mobile version