ज्योति यादव डोईवाला: राष्ट्रीय ताइकोंडा प्रतियोगिता में चयनित हुए देव भूमि आईटीएफ टाईक्वांडो एसोसिएशन के 9 छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान। रविवार को ग्राम बड़कोट के एस एन पब्लिक में आयोजित हुआ कार्यक्रम में सम्मानित किया और उनका हौसला बढ़ाया।
गुजरात में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय ताइकोंडा प्रतियोगिता में चयनित हुई क्षेत्र की प्रतिभाओं का उत्साह बढ़ाने और उन्हें जीत की बधाई देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बीते नवंबर को हुई आईटीआई की तरफ से प्रतियोगिता में अद्भुत प्रदर्शन करने वाले कई छात्र-छात्राओं को ग्रीन व यैलो बेल्ट देकर सम्मानित किया, जिससे उनमें उत्साह और भविष्य में अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिले।
अभिभावकों का कहना है कि ताइक्वांडो एक स्पोर्ट है, जिससे हमारे बच्चों का स्वास्थ भी ठीक रहता है और उन्हें नशे जैसे कुप्रभाव से भी दूर रहने में मदद करता है। अभिभावकों ने देव भूमि आईटीएफ टाईक्वांडो एसोसिएशन व कोच अशोक कुमार का धन्यवाद जताया और कहा की इससे पूर्व क्षेत्र में अबतक इस रहा का ना तो कोई खेल होता है और ना ही बच्चो को इस खेल की जानकारी थी।
संस्था के फाउंडर व कोच अशोक कुमार ने बताया की छात्र-छात्राओं की मेहनत रंग लाई है और हमें यकीन है की यह बच्चे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी पदक हासिल करेंगे और अपने क्षेत्र व राज्य का नाम गौरवान्वित करेंगे।
इस दौरान मुख्य अतिथि एसएनएन फिल्म निर्माता सोहन उनियाल, अशोक, शोभित रतूड़ी, आदि थे।