Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला–शहीद दुर्गा मल्ल महाविद्यालय के युवा कांग्रेस व एनएसयूआई डोईवाला के छात्र-छात्राओं ने अंकिता भंडारी की पुण्यतिथि पर महाविद्यालय में दी श्रद्धांजलि

ज्योति यादव,डोईवाला। उतराखंड़ कि बेटी अंकिता भंडारी की पुण्यतिथि पर युवा कांग्रेस व एनएसयूआई डोईवाला ने अंकिता भंडारी को शहीद दुर्गामल्ल राजकीय महाविद्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित की और अंकिता के हत्यारो के लिए फाँसी की माँग करी।

विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस डोईवाला सावन राठौर ने कहा कि बहन अंकिता की हत्या हुए एक साल हो गया है। लेकिन आज तक सरकार उस हत्याकांड की निष्पक्ष जॉच तक नहीं करवा सकी है। उस वीआईपी का नाम आज तक क्यों उजागर नहीं हो सका जिसको लेकर बहन अंकिता पर दबाव बनाया गया सर्विस देने का। रिजोर्ट पर जबरन बुलडोज़र चलाकर क्यों सारे सबूत नष्ट करने का काम किया गया…किसके इशारे पर बुलडोज़र चलाया गया।

छात्रनेता संजू ठाकुर ने कहा धामी सरकार सीबीआई जाँच क्यों नहीं करवा रही है
अगर इतनी हाईप्रोफाइल केस जिसकी जानकारी पूरे देश को है। अगर ऐसे मामले की जाँच नहीं हो रही है तो आम महिलाओं को कितना कष्ट झेलना पड़ता होगा।

छात्र नेता सौरभ बिष्ट ने कहा कब तक पुष्कर धामी हमारे पहाड़ के स्वाभिमान की भावनाओं से खिलवाड़ करेंगे।
रिजॉर्ट भाजपा नेता का था, क्या सरकार का संरक्षण उस रिजोर्ट को प्राप्त था ?

छात्रसंघ कोषाध्यक्ष इंदु कश्यप व छात्र नेता योगिता कोहली ने कहा की सरकार बहन अंकिता भंडारी के हत्यारो को फाँसी दे।

श्रद्धांजलि देने में सौरभ बिष्ट, संजू ठाकुर,इंदु कश्यप ,योगिता, अंजलि, आरती, ऋतू,सोनिया ,शुभम कम्बोज,अमन बिष्ट, अंकुश ठाकुर,हिमांशु राणा,राहुल आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Exit mobile version